जून से बढ़ेगी वैक्सिन की उपलब्धता…

वाराणसी। कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ रही है, तीसरी लहर के आशंका के मद्दनेजर तैयारी शुरू हो चुकी है। वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक गांवों में जांच कराने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने समीक्षा बैठक से इतर प्रदेश स्तर पर बनी टीम 9 के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। इसमें बताया कि जून से वैक्सिन की उपलब्धता भी बढ़ जाएगी। हर वैक्सीन सेंटर को कॉल सेंटर से जोड़कर वहां उतने ही लोगों को बुलाया जाएगा, जितने लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। अस्पतालों में भी कोविड के साथ पोस्ट कोविड वार्ड और महिलाओं, बच्चों के लिए हर जिले में अस्पताल बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्लैक फंगस के प्रति विशेष जागरूकता व सावधानियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराए जाने तथा लोगों में जन जागरूकता सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाए जाने पर जोर दिया। सीएम योगी ने कहा कि यहां वेंटिलेटर संचालन के लिए तकनीशियन की कमी को पूरा करने के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर और आईटीआई के प्रशिक्षित लोगों की सूची लेकर उन्हें लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद जिले में तैनाती की जाएगी। कहा कि निर्माणाधीन सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर समय से उसे पूरी तरीके से क्रियाशील कराया जाएगा। गांव में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को बिना वजह अपने ऑफिस में अटैच किए कर्मचारियों की तैनाती एक सप्ताह के अंदर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर करने को भी कहा। मंडल की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारस के साथ-साथ जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली की भी समीक्षा की। इस दौरान चंदौली में केवल 18800 लोगों के मेडिसिन किट वितरण पर सवाल खड़ा हुआ तो तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि निगरानी समिति जिनको मेडिसिन किट उपलब्ध करा रही है, उसका सत्यापन कोविड कंट्रोल सेंटर से कराया जाए और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर उसकी निगरानी कराई जाएगी। इसके अलावा गाजीपुर में 10 वेंटिलेटर के क्रियाशील ना होने पर उसे तत्काल क्रियाशील कराए जाने का निर्देश दिया। मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के सामने वाराणसी मंडल में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों को प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया। इसमें बताया कि वाराणसी मंडल में अब तक 863225 लोगों की जांच की गई, जिसमें 100058 पॉजिटिव हुए। संक्रमण दर 11.59 प्रतिशत रहा। वाराणसी मंडल में कुल सक्रिय मरीज की संख्या 6361 है, जबकि होम आइसोलेशन में 5374 हैं और मृत्यु दर 0.91 फीसदी रही। वहीं रिकवरी रेट 93 फीसदी और संक्रमण दर 1.85 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *