ग्रामीणों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया चक्काजाम

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बनईपुर में बीते दिनों मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें घायल अधेड़ की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने हमलावरों को गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर मुहम्मदाबाद-चितबड़ागांव मार्ग पर ढोढ़ाडीह मोड़ पर शव रखकर जाम लगा दिया। अधिकारियों द्वारा गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन पर करीब पांच घंटा बाद जाम समाप्त हुआ। जानकारी के मुताबिक करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के बनईपुर गांव निवासी पिकअप चालक रामधनी राजभर (45) को तीन दिन पहले कुछ लोगों में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शाम को परिजनों को सौंप दिया। शनिवार की सुबह करीब सात बजे परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मुहम्मदाबाद-चितबड़ागांव मार्ग पर ढोढ़ाडीह मोड़ पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम करते ही मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। ग्रामीण हमलावरों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने में जुट गए, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। सूचना मिलने पर मुहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों से वार्ता करते हुए हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ ही मुआवजा दिलाए जाने और तत्काल दाह-संस्कार की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण शांत हुए और करीब साढ़े 12 बजे जाम समाप्त किया। जाम की वजह से आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वह समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रामनेवास ने बताया कि मृतक की पत्नी गुरनी देवी की तहरीर पर चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *