राज्यपाल आनंदीबेन ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों को खाली पदों को जल्द भरने का दिया निर्देश

वाराणसी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों को शिक्षकों व कर्मचारियों के खाली पदों पर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जल्द विज्ञापन जारी करने को कहा है। उन्होंने यह आदेश बुधवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की वर्चुअल समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कुलपतियों से कहा कि विश्वविद्यालयों में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उद्यमिता विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, गर्भ संस्कार आदि कार्यक्रमों का संचालन करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर टीकाकरण को बढ़ावा देने में सहयोग करने को भी कहा। उन्होंने छात्राओं को नारी बंदी निकेतन और अस्पतालों का भ्रमण कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान राज्यपाल के प्रमुख सचिव महेश गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी पंकज जानी और दोनों विवि के कुलपति उपस्थित थे। वहीं राज्यपाल ने राजभवन में सीमा त्रिपाठी की पुस्तक अनकही अभिव्यक्ति का विमोचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *