यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में अभिभावक दे सकेंगे सुझाव

लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा निरस्त करने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों से सुझाव लिए जा चुके हैं। अब छात्रों के अभिभावक भी परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में सुझाव दे सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दस जून यानी बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे तक का मौका दिया है। माना जा रहा है कि इसके बाद परिषद की ओर से परिणाम जारी करने को लेकर फाइनल गाइडलाइन भी जारी कर दी जाएगी। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 1,03,940 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। हाईस्कूल में 52,873 जबकि इंटर में 51,067 परीक्षार्थी थे। पहले हाईस्कूल और बाद में इंटर की परीक्षा निरस्त कर दी गई। अब सभी छात्रों को पहले की कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा और 10वीं-12वीं में प्री बोर्ड में मिले नंबर के आधार पर प्रमोट किया जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि परिषद की ओर से सभी अभिभावकों से 10 जून दोपहर दो बजे तक सुझाव देने को कहा गया है। सुझाव परिषद की ईमेल आईडी upboardexamination2021@gmail.com पर दे सकते हैं। सभी प्रधानाचार्यों को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *