वाराणसी में दो निजी कोविड अस्पतालों को किया गया बंद

वाराणसी। वाराणसी में दो निजी कोविड अस्पताल शनिवार को बंद हो गए। पापुलर हॉस्पिटल और मेडविन अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में बंद करने का आदेश भी जारी हो गया है। यहां सामान्य दिनों की तरह नॉन कोविड सेवाओं का लाभ लोगों को मिलने लगेगा। माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य अस्पतालों के बारे में भी आदेश जारी कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी और ग्रामीण इलाकों के कुल 50 निजी और आठ सरकारी अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है। अब रोजाना 30 से कम नए मरीज मिलने लगे हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या भी 307 हैं। 50 से कम ही मरीज अस्पतालों में हैं, बाकी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। 50 में आधे से अधिक निजी अस्पताल ऐसे हैं, जहां पिछले कई दिनों से बेड खाली हैं। ऐसे में निजी कोविड अस्पतालों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सीएमओ की संस्तुति के बाद दोनों को कोविड हॉस्पिटल के रूप में न चलाने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जो मरीज पहले से भर्ती हैं, उनका इलाज चलेगा। नए मरीज नहीं भर्ती होंगे। साथ ही सभी मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अस्पतालों को नॉन कोविड की सेवा शुरू करने को कहा गया है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि निजी कोविड अस्पतालों की सूची भी तैयार कराई जा रही है, जिसे जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। अनुमति के बाद उसे कोविड अस्पताल से हटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *