प्रेम प्रसंग में युवक की हुई हत्या

गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के हुरमुजरपुर गांव में रविवार की सुबह प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पड़ोसी युवक को प्रेमी ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी प्रेमी को ग्रामीणों में दौड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीण हंगामा करते हुए हमलावर युवक को पुलिस को सौंप नहीं रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर उच्चाधिकारियों के साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर आरोपी युवक को हिरासत में लिया। मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि सादात क्षेत्र के हुरमुजपुर बनवा (चौहान बस्ती) निवासी एक युवती का शादियाबाद थाना क्षेत्र के बैरमपुर निवासी सोनू गोड़ नामक युवक के साथ लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी सोनू हुरमुजपुर गांव स्थित अपनी मौसी के घर आता-जाता था। इसी दौरान दोनो में प्रेम संबंध बना। युवती की बीते 5 जून को शादी हुई थी। ग्रामीणों की माने तो शादी के बाद भी सोनू अपनी प्रेमिका के ससुराल तक जा पहुंचा था। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने लड़की के परिवार के लोगों से उलाहना दिया था। चंद दिन ससुराल में रहने के बाद वह अपने मायके चली आई। इसी बीच पड़ोसी युवक बृजेश उर्फ कल्लू चौहान(20) पुत्र प्रकाश चौहान ने उसे शादी के बाद ऐसा करने से मना किया। प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनते देख युवती ने अपने प्रेमी को इसकी जानकारी दी। इस बात से खफा होकर उसका प्रेमी सोनू रविवार को आया और अपनी बाइक दूर खड़ा कर अपने एक साथी के साथ हुरमुजपुर गांव में पहुंचा। खाना खाने के बाद अपने घर के अहाते में सो रहे युवक बृजेश के बाएं कनपटी के ऊपर तमंचा सटाकर सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। यह देख हमलावर सोनू अपने साथी के साथ भागने लगा। ग्रामीणों ने दौड़कर हमलावर युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला। ग्रामीण उसकी पिटाई करने लगे। घायल युवक को स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। यहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई। ग्रामीणों को समझाते हुए युवक सौंपने की बात कही, लेकिन ग्रामीण पुलिस के हवाले करने को तैयार नहीं हुए। उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए बवाल करने लगे। इसकी जानकारी पाकर शादियाबाद, बहरियाबाद, सैदपुर, खानपुर, भुड़कुड़ा थाने की पुलिस, सीओ भुड़कुड़ा और एसडीएम सूरज यादव, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व एसपी देहात भी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया गया। पुलिस आरोपी प्रेमी के साथ ही प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने लाई। मौत से घर में कोहराम मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया का मृतक की मां अनीता देवी की तहरीर पर युवती के आलावा उसके प्रेमी बैरमपुर निवासी सोनू गोड़ और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *