बरेली। छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय ने कोविड-19 महामारी के चलते बीए और एमए अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। प्राचार्य वीके शुक्ला ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोन्नत कर दिया गया है। वहीं बीए तृतीय वर्ष और एमए द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा कोविड-19 महामारी के चलते 16 जुलाई से शुरू होंगी। बीए तृतीय वर्ष में प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं होगी। वहीं एमए द्वितीय वर्ष में मौखिक परीक्षा ऑनलाइन होगी। दोनों वर्गों में एक विषय का एक ही प्रश्नपत्र होगा। डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। दो विषयों के दो प्रश्नपत्र एवं एक पर्यावरण विषय का प्रश्नपत्र होगा। बताया कि एमए अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र निर्धारित होने पर सूचित किया जाएगा। विद्यार्थी परीक्षा कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें और महाविद्यालय कार्यालय से संपर्क करते रहें।