सीएम याेगी कल बलिया जिले का करेंगे दौरा…

वाराणसी। मंडल मुख्यालयों का दौरा पूरा कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब जनपदों की ओर रुख कर लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ का बुधवार को बलिया जनपद आगमन का संदेश मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सीएम के आगमन से संबंधित तैयारियों को शुरू कर दिया गया। सीएम दौरे के दौरान कोविड-19 से राहत और बचाव के उपायों के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा, किसी अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार सुबह जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 से बचाव और राहत के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के साथ ही जनपद में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट में किसी एक का निरीक्षण भी कर सकते हैं। किसी गांव में निगरानी समिति के साथ वार्ता करने के साथ ही जिला अस्पताल या महिला अस्पताल का निरीक्षण करने सीएम योगी पहुंच सकते हैं। सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह ने बताया कि अभी सीएम के कार्यक्रम की मौखिक सूचना मिली है। मिनट टू मिनट कार्यक्रम का इंतजार किया जा रहा है। सीएम के दौरे के मद्देनजर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने मंगलवार सुबह अधिकारियों के साथ जिला और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही अन्य कार्यों के लिए अलर्ट किया। कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री इससे पहले आजमगढ़ मंडल मुख्यालय का दौरा कर चुके हैं। अब उनका कार्यक्रम बलिया के लिए मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *