सीएम योगी आज बलिया का करेंगे दौरा, काशी में भी हो सकता है आगमन

बलिया। मंडल मुख्यालयों का दौरा पूरा कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब जनपदों की ओर रुख किया है। सीएम के बुधवार को बलिया जिले में आगमन का संदेश मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है। आनन-फानन में सीएम के आगमन से संबंधित तैयारियों को शुरू कर दिया गया। सीएम दौरे के दौरान कोविड-19 से राहत और बचाव के उपायों के साथ ही विकास कार्यक्रमों की समीक्षा, किसी अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार सुबह जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विकास कार्यों की समीक्षा और भौतिक आकलन के लिए गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आ सकते हैं। मुख्यमंत्री वाराणसी में गोद लिए पीएचसी का भी निरीक्षण कर सकते हैं। पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना दी गई थी। मगर देर शाम गुरुवार को आगमन की सूचना अपडेट की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *