तालाबों का जल्‍द होगा सौंदर्यीकरण…

अमेठी। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित दो तालाब और एक अंत्येष्टि स्थल का 18 करोड़ की लागत से जल्द सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। तालाबों पर लोगों को नौकायन के साथ ही आधुनिक टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलेगी। शासन की ओर से योजना को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी इन दिनों क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान किए जाने की कवायद में जुटी हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित तालाब लोगों के लिए निष्प्रयोज्य साबित हो रहे थे। अध्यक्ष ने तालाबों एवं अंत्येष्टि स्थलों का सुंदरीकरण कराए जाने को लेकर पिछले दिनों कोशिश शुरू की थी। अध्यक्ष ने शहर के सगरा तिराहा के वार्ड नंबर चार में स्थित श्रीराम तालाब और वार्ड नंबर सात में स्थित धोबी घाट तालाब तथा इसी वार्ड में स्थित अंत्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। अध्यक्ष की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृति देते हुए दोनों तालाबों के सौंदर्यीकरण मद मेें 12 करोड़ रुपये तो अंत्येष्टि स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए छह करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। अधिशासी अधिकारी एचपी सिंह ने शासन से स्वीकृति मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों तालाबों में फिल्टर मशीन, बत्तख बोर्ट, नौकायन आदि की व्यवस्था होगी तो तालाबों के किनारों को पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। तालाब के किनारों पर लाइटिंग व कुर्सियां लगवाने के साथ ही पौधरोपण कराकर फूल की क्यारी तथा घास आदि लगवाई जाएगी। कहा कि जल्द ही निविदा आमंत्रित कराकर कार्य शुरू कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *