गाजीपुर। समाजसेवी हर्ष सिंह के नेतृत्व में कई किसान जिलाधिकारी से मिलें। करंडा क्षेत्र के लखंचनपुर गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों का टोकन होने के बावजूद तौल न होने से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। हर्ष सिंह ने कहा कि किसानगण 10 से 15 तारीख का टोकन लेकर लखंचदपुर करंडा में ट्रैक्टर पर गेहूं लादकर खड़े हैं। अभी तक किसानों का गेहूं तौला नहीं गया। वहां के इंचार्ज का कहना है कि 15 तारीख से तौल बंद है और सरकार का कहना है कि तौल की तारीख बढ़ाकर 22 जून कर दी गई है। कई किसान 10 तारीख से ही ट्रैक्टर लेकर खड़े हैं, जबकि अन्य किसानों का पंद्रह सौ कुंतल गेहूं खरीद लिया गया है और अभी तक इन किसानों का फीडिंग नहीं हुआ है। क्रय केंद्र के इंचार्ज का कहना है कि किसानों का गेहूं तौल हो गया है और फीडिंग नहीं हुई है। नाराज किसान चेतावनी दे रहे हैं कि अगर उनके गेहूं की खरीद नहीं होती है तो गेहूं लाकर रोड पर सरजू पांडेय पार्क या फिर राइफल क्लब में फेंक देंगे। यह सुन जिलाधिकारी ने हर्ष सिंह को आश्वासन दिया कि किसानों की खरीद करंडा क्रय केंद्र पर नहीं हो पाएगी, क्योंकि यहां पर काटा बंद हो गया है। आप लोगों की खरीद सादात मंडी में होगी। इस पर सभी किसानों ने सादात मंडी के इंचार्ज को कागज दिया। इस मौके पर किसान अमित चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार यादव, प्रहलाद सिंह, गोलू कुशवाहा, हरदेव सिंह, श्याम नारायण, नंदलाल यादव आदि किसान मौजूद थे।