शिक्षा। यूपी सरकार ने राज्य के सभी विश्विद्यालयों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं दो जुलाई से प्रारंभ होकर अगस्त माह के अंत तक आयोजित की जाएंगी। बता दें कि कोरोना के कारण द्वितीय व तृतीय वर्ष व परास्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर ओएमआर सीट आधारित होगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी।