गोरखपुर। गोरखपुर में बिजली के गलत बिल, मीटर रीडिंग, आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं के लिए उपभोक्ता सीधे बिजली निगम के शिकायत निवारण शिविर में संपर्क कर सकते हैं। यहां वे अपनी शिकायत को नोट भी करवा सकते हैं। उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शहर के चारों बिजली घरों पर 19 से 20 जून तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें शिकायत लेकर पहुंचने वाले उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता शहरी यूसी वर्मा ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के लिए संबंधित उपकेंद्र के जेई, एसडीओ और पीडीएस एजेंट का मोबाइल नंबर जारी किया गया है।