लखनऊ। एसजीपीजीई में सोमवार से पहले की तरह सामान्य ओपीडी शुरू हो जाएगी। ऐसे में मरीजों के ऑनलाइन पंजीकरण कराने की बाध्यता खत्म हो जाएगी। हालांकि, उन्हें आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
एसजीपीजीआई में सात जून से ऑनलाइन पंजीयन वाले मरीज देखे जा रहे हैं। इसमें 20 नए और 40 पुराने मरीज देखे जा रहे थे। शनिवार को संस्थान निदेशक की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक में तय किया गया कि पहले की तरह सामान्य ओपीडी चलाई जाएगी। जो मरीज आरटीपीसीआर जांच कराने के बाद निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएंगे, उनका पर्चा बना दिया जाएगा। संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि सोमवार से सामान्य ओपीडी शुरू की जा रही है। हालांकि, मरीज और तीमारदार को कोरोना निगेटिव होने की रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके साथ ही ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को अंदर जाने दिया जाएगा। वहीं, बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।