लखनऊ। यदि आपके घर स्मार्ट मीटर लगा है तो अलर्ट हो जाइए। बिजली बिल की रकम एक हजार रुपये से अधिक हो तो देय तारीख तक भुगतान कर दें, नहीं तो कनेक्शन काटने की तारीख पर घर में अंधेरा छा जाएगा। वहीं, दोबारा बिजली चालू कराने के लिए बिल भरने के साथ 100 रुपये अलग से कनेक्शन काटने और जोड़ने के लिए देने पड़ेंगे। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के नए आदेश के पहले दिन शनिवार को ऐसे 5500 बकायेदारों की बिजली काट दी गई। नई व्यवस्था से स्मार्ट मीटर से बिजली जला रहे लगभग दो लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इनका हर महीने ऑनलाइन ही बिल बनता है और मोबाइल पर रकम जमा करने का मेसेज पहुंच जाता है। खास बात यह है कि एसडीओ एवं जेई अपने ऑफि स में बैठे-बैठे ही ऑनलाइन सिस्टम से कमांड देकर इन उपभोक्ताओं की स्मार्ट मीटर के जरिये बिजली काट देते हैं। जिन 5500 बकायेदारों की बिजली काटी गई, उनमें से अधिकतर मई का बिल भर चुके थे, पर जून में मेसेज मिलने के बाद भी बिल नहीं जमा किया था। इसकी अंतिम तारीख 17 एवं 18 जून थी। सबसे ज्यादा सेस खंड प्रथम के 1081, चिनहट के 600, बीकेटी के 550, गोमतीनगर के 162, हुसैनगंज के 155 और अन्य में 100 से लेकर 50 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई।