कानपुर। गुवाहाटी से बाड़मेर के लिए दो जोड़ी ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी मिल गई है। ये ट्रेनें 26 जून से अगले आदेश तक चलती रहेंगी। ट्रेन संख्या 05634 गुवाहाटी से 26 जून को सुबह 10:45 बजे चलकर कामाख्या, बरपेटा रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, नवगछिया, पटना और प्रयागराज होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2:05 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां से टूंडला, आगरा फोर्ट, जयपुर, नागौर होते हुए सुबह 5:50 बजे बाड़मेर जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05633 बाड़मेर जंक्शन से 30 जून को सुबह 1:45 बजे चलकर निर्धारित मार्ग से होते हुए शाम 6:45 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और दूसरी रात 12:35 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05632 गुवाहाटी से एक जुलाई को सुबह 10:45 बजे चलकर निर्धारित रूट से होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2:05 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और सुबह 8:25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05631 बाड़मेर से चार जुलाई दिन रविवार को बाड़मेर से रात 11:35 बजे चलकर निर्धारित मार्ग से होते हुए शाम 6:45 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और दूसरी रात 12:35 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।