वाराणसी। वाराणसी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए रविवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने स्मार्ट सिटी के तहत संवारे जा रहे प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत संवर रहे प्राथमिक विद्यालय राजघाट में भूमिपूजन किया। दो करोड़ की लागत से 10 बिस्वा क्षेत्र में तैयार हो रहे विद्यालय में आने वाले पर्यटकों को काशी को निहारने का मौका मिलेगा। कायाकल्प के बाद यह विद्यालय आधुनिक शिक्षा का केंद्र बनेगा। भूमि पूजन में पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी व बीएसए राकेश सिंह मौजूद रहे। जिसके बाद डॉ. सतीश द्विवेदी स्मार्ट सिटी के तहत बनकर तैयार हुए मछोदरी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और वहां कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। 14 करोड़ की लागत तैयार इस विद्यालय में अब बच्चों को कक्षा आठ तक की शिक्षा दी जाएगी।