हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। कानपुर-सागर हाईवे के शहर कोतवाली क्षेत्र में कुछेछा के निकट शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक को युवक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। हादसे में सूरज (23) पुत्र गोरेलाल रैदास व पंकज (34) पुत्र छोटेलाल पाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राजीव यादव (26) पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम टिकरौली घायल हुआ है। राजीव की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।