गाजीपुर। 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज सोमवार को पुरे जनपद मे 68 जगहों पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन योग्य एवं कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व मे समपन्न हुआ। गाजीपुर सदर विधायक डा संगीता बलवंत, विधायक सुनिता सिंह, विधायक अलका राय, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णबिहारी राय, सुनील सिंह सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षो ने भिन्न भिन्न जगहों पर आयोजित शिविर मे भाग लेकर योग क्रिया करते हुए आम जनता को इसके महत्व एवं उपयोगिता से परिचित कराया।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर योग प्रशिक्षक वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी विजय कुमार राय के दिशा निर्देशन मे योग क्रिया मे मौजूद सदर विधायक संगीता बलवंत ने कहा की प्राचीन काल से भारत मे योग का विशेष महत्त्व रहा है और हम इस सिद्धांत को मानने वाले है कि योग करें निरोग रहे। उन्होंने कहा की योग करने से शरीर स्वस्थ एवं मजबूत रहता है। तथा आज निरोगी जीवन के लिए औषधि से ज्यादा योग की आवश्यक्ता को अहमियत मिल रही है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा की भारतीय जीवन शैली मे योग को शारिरिक सौष्ठव का मजबूत आधार की माना गया है तथा छोटे मोटे विकार हम मात्र कसरत तथा योग के माध्यम से ठीक करते आए है। पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा की कोरोना काल मे योग के माध्यम से मनुष्य की आंतरिक क्षमता और उर्जा मे वृद्धि महसूस हुई है विकार व व्याधि से बिना किसी दुष्प्रभाव के योग चिकित्सा की अच्छी विधा है। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, अजीत सिंह, चंदन बिंद, संजय बिंद, सुनील यादव, राहुल, राजू, दिनेश सहित आदि अन्य लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। गाजीपुर नगर- भाजपा जिला कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर पुर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूनिल सिंह के दिशा निर्देशन मे पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की उपस्थिति मे आयोजित योग शिविर कार्यक्रम मे नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, रासबिहारी राय, नन्दू कुशवाहा, सूर्यप्रताप यादव आदि ने भाग लिया। मनिहारी- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह आज माँ शारदा इंटर कालेज बरहट के प्रांगण मे योग प्रशिक्षक हरिहर यादव के दिशा निर्देशन मे लगातार घंटों तक चले योग शिविर मे अनुलोम, विलोम ,कपालभाति, भुजंगासन, शिर्षासन आदि अनेक योग क्रियाओं से सैकड़ों ग्रामीण प्रशिक्षित हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक अभिप्रेरणा से सात वर्ष पुर्व राष्ट्रीय सम्मान एवं स्वाभिमान के क्रम मे भारत की परम्परा, सभ्यता एवं संस्कृति मे जड़ तक समाहित योग को अंतरराष्ट्रीय मानक पर महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई।पुरा विश्व आज योग को अपनाकर स्वस्थ और निरोगी जीवन की आकाक्षाओं पर खरा उतर रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण मे मानव रोग प्रतिरोधक क्षमता मे योग ने अपनी सार्थकता सिद्ध किया है।इस अवसर पर ओंकार सिंह, जगदीश सिंह, हिरदेश सिंह, अवधेश पटेल, राज कुमार बिंद, चंद्रकांत सिंह आदि ने भाग लिया। जमानियां- जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने आज गहमर मे गंगा तट, नारायण घाट पर योग प्रशिक्षक बुद्ध नारायण उपाध्याय के दिशा निर्देशन मे आयोजित योग शिविर मे भाग लिया और कहा की आज के व्यवसायिक और आर्थिक युग मे मनुष्य के खानपान, रहन सहन के साथ सामान्य दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। ऐसे मे मानसिक तनाव के साथ साथ अन्य तमाम शारिरीक विकार नये नये रुप मे जीवन को क्षति पहुंचा रहे है। ऐसे मे सारी व्यस्तताओं के बिच नित्य रूप से मात्र थोडा सा समय योग क्रिया को देकर शरीर को स्वस्थ, निरोग रखा जा सकता है। उन्होंने कहा की इतिहास गवाह योग और तप के बल पर शतायु जीवन हमारी विरासत रही है। मुहम्मदाबाद- स्थानीय विधायक अलका राय ने मुहम्मदाबाद विधानसभा के वीरपुर मे सातवें विश्व योग दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित होकर भाग लिया और कहा की यह बात अब सिद्ध हो चुकी है की योग एक उत्तम और निशुल्क चिकित्सा पद्धति है। जिसमे बिना खर्च सिर्फ नित्य अल्प समय मे स्वप्रेरणा तथा आत्मबल के साथ शारिरिक क्रियाओं के माध्यम से जीवन को स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सकता है।