लखनऊ। राजधानी में कानून-व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट को हाईटेक किया जा रहा है। इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए पुलिस ने बेहद उम्दा क्वालिटी के छह ड्रोन कैमरे खरीदे हैं। कमिश्नरेट के सभी पांच जोन में एक-एक और यातायात पुलिस को भी एक ड्रोन कैमरा दिया गया है। ताकि कोई बड़ी घटना, दुर्घटना, दंगा-फसाद धरना-प्रदर्शन की स्थिति में पुलिस न सिर्फ बेहतर तरीके निगरानी कर सके बल्कि इसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी को भी सुरक्षित रख सके। पुलिस कमिश्नरेट का पश्चिमी जोन सबसे अधिक संवेदनशील है। जहां चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला व वजीरगंज में पूर्व में कई बार शिया-सुन्नी दंगे तक हो चुके हैं। वहीं, हर साल मुहर्रम पर पुराने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत तक करनी पड़ती है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि कमिश्नरेट के सभी पांच जोन को एक-एक ड्रोन कैमरा दिया गया है। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस को भी एक कैमरा दिया गया है। इससे पुलिस को निगरानी करने में आसानी होगी। डीके ठाकुर ने बताया कि पुराने शहर में पूर्व में कई बार तनाव होने पर उपद्रवियों की छतों पर ईंट-पत्थर एकत्र मिल चुके हैं। अब ऐसी स्थिति होने पर पुलिस ड्रोन कैमरा उड़ाकर छतों पर ईंट-पत्थर जमा करने वालों पर कार्रवाई कर सकेगी। कहीं धरना-प्रदर्शन, दंगा-फसाद या कोई उपद्रव होने की दशा में भी पुलिस अब ड्रोन कैमरा उड़ाकर दूर से ही भीड़ का मूड भांप सकती है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि पुलिस के ड्रोन कैमरे से लैस होने से राजधानी की कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ ही अपराधियों पर शिकंजा कसने में भी मदद मिलेगी। एडीसीपी (उत्तरी) व लाइंस प्राची सिंह ने बताया कि ये ड्रोन कैमरे बेहद उम्दा क्वालिटी के हैं। इसमें एक बड़ा जूम कैमरा है जो कि 360 डिग्री में घूम सकता है। इसके साथ ही दो सामने व दो पीछे भी कैमरे हैं। ड्रोन कैमरे का रिमोट डाटा केबल के जरिए मोबाइल फोन से कनेक्ट रहेगा। प्राची सिंह ने बताया कि ये ड्रोन 500 मीटर की ऊंचाई और रिमोट के तीन किमी दायरे में उड़ान भर सकते हैं। ये लगातार आधा घंटे तक उड़ सकते हैं। खास बात ये है कि अधिक ऊंचाई पर उड़ते हुए भी ये विभिन्न एंगल से हाई रिज्यूलेशन की फोटो क्लिक करने के साथ ही वीडियो बना सकते हैं। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट के लिए छह ड्रोन कैमरे मंगाए गए हैं। इनकी खरीद जेम पोर्टल से की गई है। प्रत्येक कैमरे की कीमत 1,63,654 रुपये है। जिस कंपनी से इसकी खरीद की गई है, उसी कंपनी के स्पेशलिस्ट ड्रोन कैमरे उड़ाने और इससे फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।