गाजीपुर। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (पं0) एमपी सिंह की अध्यक्षता में अध्यक्ष जिला पंचायत निर्वाचन, 2021 के तैयारियों से सम्बन्धित बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन, 2021 सकुशल सम्पन्न हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन, 2021 निर्वाचन समय सारिणी के अनुसार कराया जाना है जिसमे नाम निर्देशन का दिनांक व समय 26 जून 2021 पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 26 जून, 2021 अपरान्ह 3:00 से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 29 जून 2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक, मतदान का दिनांक व समय 03 जुलाई, 2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक तथा मतगणना का दिनांक व समय 03 जुलाई, 2021 अपरान्ह 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक समय सारिणी के अनुसार किया जायेगा। उन्होने अध्यक्ष, जिला पंचायत के सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ करेगे। उन्होने पुलिस अधिकारी को को निर्देश दिया मतदान व मतगणना में पर्याप्त संख्या पुलिस फोर्स की तैनाती कराते हुए वाहनो के पार्किग हेतु व्यवस्था पहले से ही कर ली जाये। मतदान एवं मतगणना वाले स्थान पर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों, निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी व निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के अलावा किसी भी व्यक्ति व जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा तथा निर्वाचन से सम्बन्धित कार्य हेतु निर्दिष्ट स्थलो के प्रांगण में जुलूस के रूप कोई प्रवेश नही करेगा और न कोई व्यक्ति शस्त्र लेकर किसी भी दशा में प्रांगण में जायेगा। कोई भी सुरक्षा प्राप्त प्रत्याशियों/सदस्यों के सुरक्षा कर्मियों को मतदान कक्ष में प्रवेश नही दिया जायेगा। उन्होने कलेक्ट्रेट के चारो दिशाओ में सीसीटीवी कैमरा एंव फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया। दिनांक 26 एवं जून एंव 03 जुलाई को किसी भी दशा में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो का निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिया। कोविड-19 के दृष्टिगत परिसर में कोविड हेल्प डेस्क, मास्क, सेनेटाईजर, पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। मतदान/मतगणना स्थल पर किसी भी उम्मीदवार/सदस्याें के द्वारा मोबाईल एंव इलेक्ट्रानिक्स डिवाईस का प्रवेश वर्जित रहेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी भू.रा., एसपी आर ए., क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विकास अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी एवं अन्य निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।