कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से तीन दिवसीय कानपुर यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति दिल्ली के सफरदजंग रेलवे स्टेशन से प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से रवाना हो चुके हैं। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। ट्रेन की स्पीड 110 तय की गई है। महाराजा एक्सप्रेस फिरोजाबाद की सीमा में प्रवेश कर चुकी है और लगभग एक घंटे में इटावा पहुंच जाएगी। सुरक्षा के चलते दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ियों का आवागमन रोका गया है। प्रेसिडेंट ट्रेन अलीगढ़ की सीमा पार कर चुकी है। सोमना स्टेशन से ट्रेन नॉन स्टॉप गुजरी। इस दौरान क्षेत्र के सभी ओवर ब्रिज, अंडरपास, रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म तीन से राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन दोपहर 2:30 बजे काफी स्पीड से मात्र दस सेकेंड में ही गुजर गई। इस दौरान अलीगढ़ जंक्शन पर एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीएफओ सहित कई अधिकारी मौके पर रहे। ट्रेन शाम को सात बजे तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। हेलीकॉप्टर से लैंडिंग ट्रायल भी कराया जा रहा है। इसी के साथ उन सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबद की जा रही है जहां राष्ट्रपति पहुंचेंगे।