लखनऊ। प्रदेश सरकार ने देर रात दो आईएएस अधिकारियों की तैनाती को मंजूरी दी है। इनमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनाती भी शामिल है। सूत्रों व वाराणसी से मिली जानकारी के मुताबिक 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विद्याभूषण को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। 12 अप्रैल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद से वह प्रतीक्षारत थे। इसके अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव यशु रुस्तगी को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। इन तबादलों की जानकारी भी पब्लिक डोमेन में साझा नहीं की गई है।