शमशान घाट और पार्क का निर्माण कराएगी नगर पंचायत

गोरखपुर। नगर पंचायत कार्यालय में संपन्न हुई बोर्ड की बैठक में शमशान घाट एवं पार्क निर्माण सहित 5 प्रस्तावों पर सहमति बनी और प्रस्ताव पारित हुए। मुख्य अतिथि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शशि मिश्रा ने बताया कि पहले प्रस्ताव में वित्तीय वर्ष 2020 व 21 का वार्षिक बजट पास किया गया। दूसरे में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन भुगतान जैम पोर्टल के माध्यम से कराने, तीसरे में 15 वां वित्त आयोग के अंतर्गत किये जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा, चौथे में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणधीन आवासों की जांच हेतु डूडा सर्वेयर अखिलेश यादव को फिर से नगर पंचायत से सम्बद्ध किये जाने और पांचवे प्रस्ताव में श्मशान घाट पर सुंदर पार्क का निर्माण कराये जाने का सुझाव रखा गया। सभी प्रस्ताव सभासदों की सहमति से पारित हो गए। अध्यक्ष ने कहा कि सभासद अपने वार्ड में निरीक्षण करते रहे और जनता की कोई भी समस्या हो तो उसको कार्यालय में सूचित करें। जिससे उनका निदान हो सके। अधिशाषी अधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी ने नगरवासियों से अपील की कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण करायें। बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह चौहान के निधन पर दो मिनट का मौन धारणकर श्रंद्धाजलि दी गई। इस दौरान लिपिक कमहर महबूब, सभासद मुश्ताक़ अंसारी, अनूप कुदेशिया, रिजवान बेगम, महेश शाक्य, प्रीति राठौर, अफसाना बेग़म, राम नंदन, शीला देवी, अनूप उपाध्याय, सत्यराम शर्मा, शिशुपाल सिंह राठौर, नजमा बेग़म आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *