आगरा। फिरोजाबाद में धर्म परिवर्तन करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो फिरोजाबाद और एक आगरा का निवासी है। थाना रामगढ़ पुलिस ने तीनों को पकड़ा है। बताया जाता है कि आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर लेकर आए थे और धर्म परिवर्तन करा रहे थे। पुलिस ने युवती को गुजरात से बरामद किया है। बताया गया है कि हिंदूवादी संगठनों ने युवती की बरामदगी के लिए क्षेत्राधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की थी। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस जल्द देगी।