गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह एंव पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने सोमवार को जिला कारागार गाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय द्वारा जिला जेल, अस्पताल, किचन, एवं
मीनू के अनुसार दिये जाने वाले भोज्य पदार्थ की गुणवत्ता एवं जेल में कैदियो के संख्या की जानकारी ली जिसमे बताया गया कि जेल में कुल 997 कैदी तथा अस्पताल में 14 कैदी भर्ती मिले जिनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। उन्होेंने जेल अधीक्षक से सुबह नाश्ते मेे कैदियों को क्या-क्या दिये गये की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि अंदर आने वाले लोगों का गहन चेकिंग करके व कोविड-19 का ध्यान देते हुए सभी को सैनिटाइज करके ही अंदर प्रवेश करने दिया जाये तथा मास्क का वितरण भी किया जाये। जेल में 34 सीसीटीवी कैमरे लगे है, जो सभी काम करते पाए गए।