वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को नए कुलसचिव मिल गए हैं। शासन की ओर से जारी पत्र के अनुसार सुनीता पांडेय को काशी विद्यापीठ और ओमप्रकाश को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। सोमवार को उच्च शिक्षा अनुभाग एक के विशेष सचिव मनोज कुमार की ओर से जारी आदेश में कुलसचिव को परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त दायित्व निर्वहन करने का आदेश दिया गया है। महात्मा गांधी ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की कुलसचिव सुनीता पांडेय को काशी विद्यापीठ में कुलसचिव की जिम्मेदारी दी गई है। काशी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्य 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ओमप्रकाश का स्थानांतरण संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में किया गया है। शासन ने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजबहादुर का स्थानांतरण बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (झांसी) के परीक्षा नियंत्रक पद कर किया है। वहीं संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव का दायित्व सौंपा गया है।