मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में रिक्त पदों को तत्काल भरें: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके अलावा पीडियाट्रिक केयर के संबंध में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण की कार्रवाई तेज की जाए। वह मंगलवार को टीम 9 की बैठक में कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए। मास्क का प्रयोग, सेनेटाइजेशन के साथ पेट्रोलिंग कर भीड़ को ना जुटने दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग प्रभावी ढंग से जारी रखी जाए। जल जमाव को रोकने के लिए नाले व नालियों की सफाई करा ली जाए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन की पर्याप्त बैकअप के साथ उपलब्धता है। प्रदेश में 528 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने हैं, जिसमें से अब 121 प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। हापुड़, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर के ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए जा चुके हैं। टीम 9 की बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में सीरो सर्वे के प्रारंभिक परिणाम अच्छे संकेत देने वाले हैं। सर्वेक्षण में 60 से 70 फीसदी लोगों में हाई लेवल एंटीबॉडी की पुष्टी हुई है। जल्द ही सर्वेक्षण की विस्तृत रिपोर्ट मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *