सिटी हॉस्पिटल में होगा कैंसर के मरीजों का इलाज

गाेरखपुर। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रोड स्थित सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब कैंसर मरीजों का इलाज हो सकेगा। हॉस्पिटल में सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च की शाखा स्थापित की गई है। इस पहल के बाद से शहर के कैंसर मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। यह बातें सिटी हास्पिटल के निदेशक डॉ. एके मल्ल ने मंगलवार को मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताई। कहा कि सिटी हॉस्पिटल में अभी केवल इलाज व ऑपरेशन होगा। रेडियोथेरेपी के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल से करार किया गया है। शीघ्र ही यह सुविधा भी हॉस्पिटल में शुरू कर दी जाएगी। बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि सिनर्जी इंस्टीट्यूट पूर्वांचल के लिए वरदान साबित होगा। विधायक बांसगांव विमलेश पासवान ने मुंह के कैंसर की गंभीरता बताते हुए बचाव पर जोर दिया। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राहुल भार्गव, डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. अमित जैन, डॉ. अंजली जैन, डॉ. आलोक तिवारी व डॉ. गौरव पोप्ली ने कहा कि कैंसर के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पूर्वांचल में मुंह व गले का कैंसर, पित्त की थैली, स्तन, बच्चेदानी, पेट तथा आंतों के कैंसर के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। लेकिन इन मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था न होने से लोगों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ‘सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च’ की स्थापना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *