नेशनल इंटर स्टेट चैंपियनशिप में चंदौली के शिवपाल सिंह ने पटियाला में जीता सिल्वर

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी जेवलिन थ्रो खिलाड़ी शिवपाल सिंह ने मंगलवार को पंजाब के पटियाला में आयोजित 60वीं नेशनल इंटर स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। धानापुर के हिंगुतरगढ़ के निवासी वायुसेना के जवान शिवपाल ने 77.31 मीटर भाला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं 77.74 मीटर भाला फेंक कर यूपी के रोहित यादव प्रथम और 77.27 मीटर भाला फेंककर श्रीलंका की सुमेधा राणासिंघे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 60वीं नेशनल इंटर स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता 25 से 29 जून तक पंजाब के पटियाला में आयोजित थी। बता दें कि शिवपाल सिंह का चयन टोक्यो ओलंपिक के लिए पिछले वर्ष ही हो चुका है। कोरोना की वजह से पिछले वर्ष ओलंपिक नहीं हुए। इस वर्ष चार अगस्त को शिवपाल ओलंपिक में अपना दम दिखाएंगे। इसके लिए पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान उन्हें बधाई दी थी। शिवपाल के गुरू चाचा जगमोहन सिंह नेवी में जेवलिन थ्रो के कोच हैं। छोटा भाई नंदकिशोर सिंह भी जेवलिन थ्रो के नेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं। मन की बात में जिक्र होने के बाद शिवपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो कहा उसे सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं टोक्यो ओलंपिक में अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *