पुलिस ने दर्जनों मवेशियों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, सात फरार

गाजीपुर। जमानिया कोतवाली क्षेत्र के मदनपुरा गांव के पास से मंगलवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने मवेशी लदे तीन पिकअप वाहन के साथ ही स्कोर्ट कर रही एक स्कार्पियों को पकड़ा। दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि सात फरार हो गए। वाहनों पर लदे 22 मवेशियों को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर अपराध व अपराधियों सहित पशुतस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस रात में क्षेत्र में वाहन चेकिंग व शांति व्यवस्था में भ्रमशील थी। इसी दौरान करीब ढाई बजे मुखबिर से सूचना मिली कि मदनपुरा गांव के पास से मवेशी लदे तीन वाहन जा रहे है, जिसको एक वाहन आगे-आगे स्कार्ट कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। घेरेबंदी कर चारों वाहनों को पकड़ लिया। दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि सात अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पता यशपाल सिंह उर्फ शिवा निवासी मलिक शाहपुर थाना सैदपुर व सुजीत गौड़ उर्फ अमित गौड़ निवासी आनापुर थाना करंडा बताया। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि तीन वाहनों से 22 गोवंश बरामद किए गए है। इन वाहनों को पास कराने के लिए प्रयोग की जा रही एक स्कॉर्पियो वाहन को भी पकड़ा गया है। इन अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कुल 9 लोग शामिल थे। जिनमें से 7 लोग भाग निकले है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल के साथ उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह, बालेंद्र कुमार, राजेश कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, क्रांति सिंह पटेल, आनंद राही और रवि कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *