आईआरसीटीसी कराएगा सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, शुरू हुआ बुकिंग

वाराणसी। आईआरसीटीसी सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए 24 अगस्त से पांच सितंबर तक विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह पैकेज 12 रात और 13 दिनों का होगा। पैकेज का मूल्य 12,285 रुपये निर्धारित किया गया है। यात्रियों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, पर्ली बैजनाथ व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी दीदार कर सकेंगे। इस विशेष ट्रेन की सुविधा गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी के लिए उपलब्ध कराई गई है। यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय बसों में सफर व धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि पैकेज का लाभ लेने वाले यात्रियों को लखनऊ गोमती नगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *