चंदौली। चंदौली जिले के सवैया गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार का कहर नजर आया। बेकाबू कार ने सड़क के किनारे पैदल चल रहे दो लोगों रौंद दिया। घटना के बाद भागने के चक्कर में रोड के किनारे लगे एनएचआई बोर्ड में टकरा कर कार पलट गई। कार की टक्कर से रमउपुर और फतेहपुर निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में सवार तीन लोग भी घायल हो गए। इधर, मौके पर जुटे लोगों ने कार सवारों के साथ मारपीट भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को अपने कब्जे में लिया सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उपचार के दौरान फतेहपुर निवासी मामा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक और व्यक्ति को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मौके पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को उठाने गई तब ग्रामीणों ने विरोध किया। उनका कहना था कि हादसे के शिकार दोनों व्यक्ति गरीब थे। उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर कार अपने कब्जे में लिया और थाने ले आई।