लखनऊ। राजधानी में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाता खंगालने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आईजी रेंज, एसपी ग्रामीण बीकेटी की टीम ने इस गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में कार से एक लैपटॉप, एक स्कीमर, एक कार्ड रीडर, एक डेबिड कार्ड राइटर डिवाइस, 39 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और दो नंबर प्लेट बरामद की। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार के मुताबिक, आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह के सर्विंलांस प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी, एसपी ग्रामीण की क्राइम टीम और इंस्पेक्टर बीकेटी योगेंद्र कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार देर शाम को बीकेटी के इंदौराबाग में कार सवार जालसाजों को दबोचा। आरोपियों में प्रतापगढ़ के जेठवारा स्थित पतुलकी निवासी धर्मेंद्र यादव, काच्छापुरै दुल्हेपुर का उमेश कुमार यादव, पूरे पांडेय का भूपेंद्र सिंह उर्फ आशीष सिंह और पूरे बसई लालगंज अजहारा का आलोक कुमार कोरी है। पूछताछ में आरोपियों ने कुबूला कि उनके निशाने पर सुनसान इलाके वाला एटीएम बूथ होता है, जहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हो। ऐसे बूथ पर वह स्किमर लगा देते हैं। इसके जरिए वह लोगों की कार्ड की डिटेल हासिल कर लेते हैं। इसके बाद ब्लैंक एटीएम कार्ड से क्लोनिंग बनाकर खाता खाली कर देते हैं।