अमेठी। शासन के निर्देश पर आगामी चार जुलाई को वृहद पौधरोपण की तैयारी में जुटे वन विभाग ने पौधशाला से निशुल्क पौध वितरण कार्य शुरू कर दिया है। वितरण शुरू होने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी ने सभी नोडल अफसर को पत्र जारी कर संबंधित पौधशाला से तत्काल लक्ष्य के अनुरूप निशुल्क पौध प्राप्त कर चिह्नित स्थानों पर रोपित कराने को कहा है। पौध वितरण शुरू होने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी बीके पांडेय ने सभी अधिकारियों को पत्र जारी किया है। पत्र में विभाग के साथ नामित ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों को तत्काल पौधशाला से निशुल्क पौधे प्राप्त करने का निर्देश दिया है। पत्र में पौध प्राप्त करने के बाद पांच जुलाई को आयोजित होने वाले वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान चिह्नित स्थानों पर पौधे रोपित करते हुए उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कर फोटोग्राफ्स कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। वनाधिकारी ने पौधे प्राप्त कर उन्हें सुरक्षित रखने के साथ ही नहीं रोपने की दशा में कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन में सहयोग बनाने के इच्छुक सभी व्यक्तियों व संस्थाओं को विभाग की ओर से निशुल्क पौधा मुहैया कराया जाएगा। वनाधिकारी ने बताया कि पौधरोपण के इच्छुक व्यक्तियों को सागौन, पीपल, नीम, कंजी, सहजन, देशी आम, बरगद, यूकेलिप्टस व शीशम के पौध विभाग की नर्सरी से मुहैया होंगे। लोगों को विभाग के पास अपना मांग पत्र व पौधरोपण स्थल की सूचना देनी होगी। पौधे प्राप्त करने के बाद उसकी सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी होगी।