वाराणसी। वाराणसी में बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से एक ही जिले में जमे अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले के फैसले के बाद सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने जिला समन्वयकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इससे पहले उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी व विभाग के अन्य अधिकारियों संग बैठक की। इसमें काम के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा दुर्गावती सिंह 2004 से एक ही पद पर कार्यरत हैं। इनके खिलाफ कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न की लिखित शिकायत मिली है। दुर्गावती को जनसूचना व कन्या सुमंगला योजना का कार्यभार दिया गया है। जिला समन्वयक मिड डे मील आशीष बारी साल 2008 से इस पद पर कार्यरत है, लेकिन इनके द्वारा मिड डे मील डाटा फीडिंग व अन्य कार्य सहीं ढंग से नहीं किया जा रहा है। इसको देखते हुए इन्हें जिला समन्वयक समेकित शिक्षा का दायित्व सौंपा गया है। जिला समन्वयक निर्माण अभय कुमार 2008 से कार्यरत है, लेकिन इनके द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों में रुचि नहीं ली जाती है।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share