जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं पांच जुलाई से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और प्रयागराज में केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार से सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। विवि प्रशासन ने सभी केंद्र प्रभारियों को पत्र जारी कर कोविड-19 की गाइड का पालन कराते हुए परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। छात्रों का प्रवेश पत्र विश्व विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा संबंधी जानकारी छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ले सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि परीक्षाएं तीन पालियों में कराने की तैयारी है। पहली पाली की परीक्षा 7.30 से दूसरी पाली की 11.30 बजे से और तीसरी पाली की परीक्षा तीन से साढे़ चार बजे तक होगी। ताकि परीक्षा खत्म कराने के बाद मूल्यांकन समय से कराकर रिजल्ट घोषित किया जा सके। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सामग्री भेज दी गई है। सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता व सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाए।