पौधरोपण महाअभियान के तहत रोपित किए गए 41 लाख 6 हजार 300 पौधे

लखनऊ। पौधरोपण महाअभियान के क्रम में रविवार को जिले में 41 लाख 06 हजार 03 सौ पौधेे रोपित किए गए। आओ सब मिलकर पेड़ लगाएं के संकल्प के साथ जिले के नोडल अधिकारी/प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने तहसील करनैलगंज अन्तर्गत सकरौरा घाट, हलधरमऊ के ग्राम बटौरा बख्तावर तथा ब्लाक करनैलगंज के ग्राम पचमरी में पौधरोपण किया। जिले के नोडल अधिकारी/प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने तहसील करनैलगंज के ग्राम सकरौराघाट में स्व.सन्तोष कुमार शुक्ला की स्मृति में वाटिका में पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय वनाधिकारी स्व. संतोष कुमार शुक्ला की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो गई थी। सकरौरा ग्राम सभा में श्री रामजानकी मन्दिर की भूमि पर 3.0 हेक्टेयर क्षेत्र में 1875 औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया गया है। सुरक्षा के लिए 700 मीटर की परिधि में आरसीसी खंभों पर कांटेदार तार लगाए गए हैं। रोपण किए गए पौधों में नीम 435, अर्जुन 450, जामुन 350, अमरूद 250, नीबू 150, महुआ 60, सहजन 50, पीपल 5, पाकड 10, बरगद 5, अशोक 40, हरसिंगार 10, बेल 10, मौलश्री 10, गिलोय 20, इमली 10 तथा आड्डवला 10 इस वनौषधि की स्थापना से जिले के निवासियों को एक ही जगह पर औषधीय महत्व के वन उत्पाद जैसे फल, फूल, जड़, छाल, पत्ती आदि मिल सकेंगे। बटौरा बख्तावर व पचमरी ग्राम में कोरोना संक्रमण से मृतक हुए लोगों की स्मृति में नोडल अधिकारी द्वारा डीएम व सीडीओ के साथ पौधे रोपित किए गए। शासन द्वारा जिले में इस वर्ष 49 लाख 47 हजार 995 पौधे रोपित कराने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष रविवार को 41 लाख 06 हजार 300 पौधे रोपित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वन विभाग द्वारा 14 लाख 58 हजार 300, पर्यावरण विभाग द्वारा 01 लाख 62 हजार, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 14 लाख 90 हजार 200, राजस्व विभाग द्वारा 01 लाख 71 हजार 400, पंचायतीराज विभाग द्वारा 1 लाख 71 हजार 400, आवास विकास द्वारा 6500, नगर विकास विभाग द्वारा 21 हजार 800, लोक निर्माण विभाग द्वारा 9900, जल शक्ति द्वारा 9900, रेशम विभाग द्वारा 20 हजार 200, कृषि विभाग द्वारा 3 लाख 20 हजार 600, पशुपालन विभाग द्वारा 5600, सहकारिता विभाग द्वारा 9800, उद्योग विभाग द्वारा 7700, ऊर्जा विभाग द्वारा 4400, माध्यमिक विभाग द्वारा 3400, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 3400, प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा 5500, श्रम विभाग द्वारा 3000, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8900, परिवहन विभाग द्वारा 3000, रेलवे द्वारा 18000, उद्यान विभाग द्वारा 01 लाख 87 हजार 900 तथा गृह विभाग द्वारा 6500 पौधे रोपित किए गए। इस दौरान सीडीओ शशांक त्रिपाठी, डीएफओ आरके त्रिपाठी, एसडीएम करनैलगंज हीरालाल, तहसीलदार बृजमोहन, एसडीओ एसपी सिंह, नायब तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता, बीडीओ करनैलगंज दिनकर विद्यार्थी, ओएसडी शिवराज शुक्ला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *