एमकॉम में फ्रेंच भी पढ़ाएगा विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए सत्र में जहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्रवेश के लिए आवेदन की सुविधा विद्यार्थियों को दी गई है। वहीं इस साल से कॉलेज एमकॉम दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को फ्रेंच भी पढ़ाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक स्तर पर नई शिक्षा नीति (एनईपी) को प्रभावी बनाया है। इसी क्रम में सहयुक्त महाविद्यालय के रूप में विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज एमकॉम में विद्यार्थियों को एक नॉन क्रेडिट कोर्स के रूप में एक अतिरिक्त भाषा की भी शिक्षा देगा, जिसके लिए उसने फ्रेंच लैंग्वेज का चुनाव किया है। विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव शुक्ला ने बताया कि एनईपी लागू होने के बाद फ्रेंच लैंग्वेज या योगा में एक नॉन क्रेडिट कोर्स जोड़ना था, जिसके बाद हमने फ्रेंच लैंग्वेज पढ़ाने का चयन किया। नॉन क्रेडिट कोर्स के रूप में इसे दूसरे सेमेस्टर में शामिल किया गया है। एनईपी में रोजगारपरक शिक्षा पर काफी फोकस है। इसके तहत इसे प्रभावी बनाया जा रहा है। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में नए सत्र 2021-22 में यूजी-पीजी प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किए जा सकते हैं। प्राचार्या प्रो. धर्म कौर ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन कॉलेज की वेबसाइट www.vidyantcollegeonline.org पर किए जा सकते हैं, जबकि ऑफलाइन आवेदन फार्म कॉलेज से सुबह 09 से दोपहर 02 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेश आवेदन शुल्क 700 रुपये है। उन्होंने बताया कि स्नातक कला में 670, स्नातक कॉमर्स में 320, स्नातक कॉमर्स सेल्फ फाइनेंस में 120, परास्नातक इतिहास सेल्फ फाइनेंस में 60 और परास्नातक वाणिज्य सेल्फ फाइनेंस में 120 सीट हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में एनएसएस व कॅरियर काउंसलिंग सेल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *