एक लाख परिषदीय बच्चों का पात्र होगा अक्षय

गोरखपुर। परिषदीय स्कूलों के एक लाख विद्यार्थियों को वर्तमान सत्र में अक्षयपात्रा फाउंडेशन की ओर से गर्मागरम पौष्टिक भोजन वितरित किए जाने की राह आसान हो गई। फाउंडेशन को अपना प्लांट लगाने के लिए नकहा में 2.84 एकड़ जमीन शासन से आवंटित कर दी गई है। पिछले महीने 24 जून को फाउंडेशन और शासन के बीच इस संबंध में करार हो चुका है। वर्ष 2019 से ही फाउंडेशन द्वारा नगर क्षेत्र में दस विद्यार्थियों को प्रतिदिन भोजन देने के साथ शुरुआत हुई थी। धीरे-धीरे ये आंकड़ा नगर क्षेत्र के विद्यालयों से होते हुए चरगांवा संकुल के विद्यालयों तक पहुंचा। लॉकडाउन से पूर्व तक अक्षयपात्रा फाउंडेशन की ओर से प्रतिदिन 25 हजार छात्रों को भोजन दिया जाता था। जिला प्रशासन से स्थाई जमीन मिलने तक गोरखनाथ स्थित कुष्ठ आश्रम में अक्षयपात्रा फाउंडेशन को बेस किचन बनाने के लिए जगह दी गई थी। मगर कम जगह के चलते बड़े पैमाने पर भोजन तैयार नहीं हो पा रहा था। यही वजह है कि दो वर्ष बाद भी अक्षयपात्रा फाउंडेशन की ओर से महज 25 हजार बच्चों को ही प्रतिदिन भोजन देने की व्यवस्था की जा सकी। जिले के 2514 परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 3.69 लाख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *