अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सिगरा स्टेडियम

वाराणसी। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा का सूरत बदलेगी। स्मार्ट सिटी से 87.36 करोड़ रुपये से इसका निर्माण कराया जाएगा। इसकी डिजाइन का कार्य पूरा हो गया है। यह योजना टेंडर प्रक्रिया में है। स्टेडियम को स्मार्ट स्टेडियम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। ताकि यहां इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी हो सके। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने स्टेडियम प्रशासन को पत्र लिखकर होने वाले कार्यों का प्रस्ताव मांगकर डिजाइन तैयार की है। खेल प्रेमी स्टेडियम में बैठकर बगैर किसी व्यवधान के मैच का आनंद ले सकें। इसके लिए परियोजना के तहत यहां 10 हजार दर्शकों के क्षमता वाला पवेलियन तैयार कराया जाएगा। इसका डिजाइन ऐसा होगा जिसमें हर मौसम में दर्शक आसानी से मैच देख सकेंगे। स्टेडियम के मैदान पर किसी तरह का पानी न लगे इसके लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। इसके अलावा इनडोर गेम के हॉल भी बेहतर होंगे। जिसमें हर स्तर के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा स्विमिंग पूल, स्टेडियम के जिम में बेहतरीन उपकरण होंगे। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बनने वाले आवास को भी हाईटेक लुक दिया जाएगा। आवास में फाइव स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए दो ड्रेसिंग व चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *