प्रयागराज। यूपीसीए ने अपने क्रिकेट मंडलों का पुनर्गठन करते हुए इलाहाबाद मंडल में तीन और जिलों को शामिल कर किया है। अब मंडल में आने वाले जिलों की संख्या तीन से बढ़कर छह हो गई है। यूपीसीए के निदेशक व इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक ताहिर हसन ने बताया कि गाजीपुर मंडल को समाप्त करते हुए उसके तीन जिले गाजीपुर, आजमगढ़ व बलिया को वाराणसी मंडल से जोड़ दिया गया है। इसके अलावा वाराणसी मंडल के भदोही और जौनपुर जिले को इलाहाबाद मंडल से संबद्ध कर दिया गया है। इसी क्रम में फतेहपुर मंडल के चित्रकूट जनपद को फि से इलाहाबाद मंडल में शामिल किया गया है। इस प्रकार इलाहाबाद मंडल में अब प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर के अलावा चित्रकूट, जौनपुर व भदोही भी आ गए हैं। उधर इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक लीग एवं मंडल क्रिकेट अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए सभी छह जिलों के विभिन्न आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला क्रिकेटरों का रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई की बजाय 15 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक होगा। इच्छुक क्रिकेटर केपी कॉलेज में शाम चार से छह बजे तक सोमेश्वर पांडेय और अखिलेश त्रिपाठी के आवास फुलवरिया रोड, दारागंज से फार्म प्राप्त कर उन्हें निर्धारित तिथि के भीतर जमा कर सकते हैं।