गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर लेकर भगाने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा और नाबालिक युवती को बरामद किया। कासिमाबाद क्षेत्र के फतेहपुर निवासी इमरान पुत्र मन्नौवर के खिलाफ 6 जुलाई को पीड़िता के परिजन ने युवती को लेकर भगाने के मामले में मामला दर्ज कराया था। इसी बीच पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलने पर इमरान पुत्र मन्नौवर निवासी फतेहपुर आरोप अभियुक्त को रविवार की सुबह वेद बुहारी पोखरी के पास नहर पुलिया से धर दबोचा। जिसके पास से पीड़ित युवती को बरामद किया। बरामद पीड़िता को महिला कांस्टेबल के साथ मेडिकल व आवश्यक कार्य हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। बरामद पीड़ित युवती के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को पास्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अभिराज सरोज, हे.का. राजेश कुमार यादव म.का. पूजा सिंह आदि शामिल रहें।