गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस ने मंगलवार को मठिया घाट के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मवेशी के साथ ही तमंचा-कारतूस बरामद किया। अभियुक्त का चालान कर दिया।
बता दें कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर बारा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान क्षेत्र के मठिया घाट के पास से बारा निवासी राजेश राम को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक गाय के साथ ही 12 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। अभियुक्त का गोवध निवारण के तहत चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंह और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्या शामिल रहे।