अगले हफ्ते से शेड्यूल बदलेंगे निजी स्कूल, बना रहे है रणनीति

लखनऊ। लखनऊ में सीनियर छात्रों की पढ़ाई शुरू करने के बाद निजी स्कूलों ने जूनियर कक्षाओं के लिए भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए स्कूल अपने शेड्यूल में बदलाव करेंगे। स्कूल दो के बजाय एक शिफ्ट में कक्षाएं चलाने पर विचार कर रहे हैं। आधी क्षमता के साथ छात्रों की पूर्ण रूप से छह घंटे की कक्षाएं लगाने की रणनीति बनाई जा रही है। इस मसले पर निजी स्कूल आपस में चर्चा कर रणनीति बना रहे हैं। जल्द ही निजी स्कूलों के संगठन अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा जाएगा। सीनियर छात्रों की कक्षाएं शुरू होने के बाद 23 अगस्त से कक्षा छह से आठ तक के छात्रों की भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इनके लिए भी शासन ऑनलाइन पढ़ाई के विकल्प पर जोर नहीं दे रहा है। स्कूलों ने भी ये कक्षाएं चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। वे अपने टाइम-टेबल व संसाधन के आधार पर रणनीति बना रहे हैं। कक्षा नौ से 12 तक के लिए शासन ने आधी क्षमता के साथ दो शिफ्टों में स्कूल चलाने का निर्देश दिया है। हालांकि अब स्कूल जूनियर कक्षाओं के साथ ऑफलाइन पढ़ाई कराने के लिए शेड्यूल बदलेंगे। अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सभी स्कूलों से सुझाव लिए जा रहे हैं। ज्यादा कक्षाओं के साथ पूर्व निर्धारित शेड्यूल में स्कूल चलाना बेहद मुश्किल होगा। ज्यादातर एक ही पाली में स्कूल चलाने का सुझाव दे रहे हैं। चार के बजाय पूर्णतया छह घंटे की कक्षाएं लगाने का सुझाव है। आधी क्षमता में एक दिन छोड़कर ही छात्रों को बुलाया जाएगा। एक हिस्से के छात्रों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तो दूसरे हिस्से को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बुलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *