एलजी मनोज सिन्हा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इसकी जानकारी उपराज्यपाल कार्यालय के ट्विटर अकांउट के जरिए दी गई। जिसमें मनोज सिन्हा ने कहा कि आज लोकसभा अध्यक्ष से राजभवन में मुलाकात की। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत करता हूं, जो पंचायती राज संस्थानों को मजबूत करने के लिए संसदीय आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर हैं। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 31 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पंचायती राज प्रतिनिधियों से मिलेंगे। श्रीनगर के एसकेआईसीसी में होने वाले कार्यक्रम में कुल 80 जन प्रतिनिधियों व 20 उपायुक्तों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में उपराज्यपाल के अलावा संसदीय पैनल के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार जिला विकास परिषदों के चुनाव हुए और थ्री टियर पंचायती राज व्यवस्था का सपना पूरा हुआ है। ऐसे में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पंचायत जन प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पंचायतों की भूमिका व कार्यशैली पर भी बात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुल मिलाकर सौ प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में बुलाया गया है। प्रत्येक जिले से पांच लोग कार्यक्रम में रहेंगे। इनमें जिला विकास परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा दो सरपंच व उपायुक्त होंगे। जिला विकास परिषद जम्मू के अध्यक्ष भारत भूषण ने लोकसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम के लिए मिले निमंत्रण की पुष्टि की है। उनका कहना है कि तीस अगस्त को वह सरकारी व्यवस्था के तहत श्रीनगर के लिए रवाना होंगे और 31 अगस्त को कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *