नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के अफसर या फिर पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो न केवल उनका चालान किया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए उनके संबंधित अफसरों को पत्र लिखा जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का यह आदेश पुलिसकर्मियों में चर्चा बना हुआ है। अक्सर देखने में आता है कि यातायात पुलिस के अफसर व पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। दिल्ली पुलिस के कई कर्मियों को यातायात नियमों का पालन नहीं करते पाए जाने के बाद विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) मुक्तेश चंदर ने यह आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन पर चलना और तीन लोगों का बैठना, चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगाना, गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करना, त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट का इस्तेमाल आदि नियमों का दिल्ली पुलिसकर्मी पालन नहीं करते हैं। लोगों ने ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली हैं, जिससे पुलिस महकमे की किरकिरी हुई है। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों का न केवल चालान किया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उनके संबंधित अफसरों को पत्र लिखा जाएगा। उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को उनकी कैरियर फाइल में जुड़वाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही के दिनों में कई पुलिसकर्मियों के चालान किए गए हैं। सर्कुलर में ये भी विस्तार से बताया गया है कि कैसे दिल्ली पुलिस के कर्मी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। आदेश के अनुसार पिछले साल 2020 में दिल्ली पुलिस के 41 और इस साल अब तक 14 कर्मियों की हादसों में मौत हो चुकी है।