हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल (एमबीए संस्थान) की 120 सीटों के लिए हुई एचपीयू मेट-2021 के आधार पर प्रवेश के लिए श्रेणीवार कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। संस्थान के निदेशक प्रो. जय सिंह परमार ने बताया कि संस्थान में नए बैच में प्रवेश के लिए इस बार ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू नहीं होगा। जारी की गई कट ऑफ और अपलोड किए जाने वाले शैक्षणिक योग्यता और अन्य पात्रता से संबंधित दस्तावेजों के आधार पर प्रवेश के लिए मेरिट जारी की जाएगी। संस्थान 21 सितंबर को पहली प्रवेश मेरिट जारी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए हुई एचपीयू मेट-2021 के आधार पर तैयार की गई कट ऑफ लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों की सूची बुधवार को विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को 16 सितंबर तक दसवीं, बारहवीं और स्नातक डिग्री कोर्स की अंक तालिका अपलोड करने का समय मिलेगा।