हिमाचल प्रदेश। बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए सूबे के सरकारी व निजी स्कूल 20 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर बच्चों के आवेदन कर सकते हैं। सभी स्कूलों को यूजर नेम व यूजर पासवर्ड उपलब्ध करवाए गए हैं, जिससे एप पर जाकर बच्चों के नाम रजिस्टर किए जा सकें। आवेदन के लिए चार सितंबर से पोर्टल शुरू कर दिया गया है। सम्मेलन में प्रदेश भर के सैकड़ों विद्यार्थी भाग लेते हैं। बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद करवाता है। इस वर्ष सम्मेलन में साइंस क्विज, साइंस एक्टिविटी, मैथेमेटिक्स ओलंपियाड, साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट और साइंस मॉडल आदि गतिविधियां करवाई जाएंगी। प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद की ओर से हर वर्ष बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है। स्कूल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाते हैं और फिर स्कूल सब डिवीजन लेवल की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। सब डिवीजन में चयनित विद्यार्थी ब्लॉक लेवल फिर जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेेेते हैं। जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थी प्रदेश स्तर के बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने के योग्त होते हैं। हर विद्यालय से तीन श्रेणी में बच्चे भाग ले सकते हैं। सीनियर सेकेंडरी में 11वीं व 12वीं, सीनियर ग्रुप में नौवीं से दसवीं और जूनियर ग्रुप में छठी से आठवीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। साइंस क्विज में प्रत्येक स्कूल से दो बच्चे, साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में एक विद्यार्था भाग ले सकता है। बाल विज्ञान सम्मेलन की प्रदेश समन्वयक दीपशिखा ने कहा कि बाल विज्ञान सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। अक्तूबर के शुरू में प्रतियोगिताओं का आगाज होगा। इसके लिए शेडयूल जल्द जारी कर दिया जाएगा। वहीं जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने कहा कि सरकारी और निजी दोनों ही स्कूलों के विद्यार्थी इस बाल विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं। सभी स्कूल के इंचार्ज इस सम्मेलन में भाग लेने वाले बच्चों के नाम 20 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन के रूप में दर्शा सकते हैं।