नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की निगाह ओल्ड ट्रैफर्ड में शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें एवं अंतिम टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड में 14 साल बाद सीरीज जीतने पर है। पिछली बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में भारत ने सीरीज जीती थी। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। पहले दो दिन बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बढ़ता कार्यभार और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की फॉर्म चिंता का सबब है। पिछले एक महीने में बुमराह 151 ओवर फेंक चुके हैं। ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट के अंतिम दो दिन उन्होंने 22 ओवर फेंके थे जिसमें रिवर्स स्विंग की मदद से लिए ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो के विकेट शामिल थे। शमी फिट हो चुके हैं, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के भी विकल्प हैं जिन्होंने ओवल में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन हेड कोच रवि शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण के कोविड-19 के कारण एकांतवास में होने से कप्तान विराट कोहली पर अहम निर्णय लेने की जिम्मेवारी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में तो उनकी अहमियत और भी बढ़ गई है। छह हफ्ते बाद टी20 विश्व कप होना है। ऐसे में चोट का लेकर जोखिम भी है। अगर टीम प्रबंधन बुमराह को आराम देता है तो सिराज भी शामिल हो सकते हैं जो ओवल में बेहतर नहीं कर पाए थे।
रहाणे पिछली सात में से छह पारियों में नहीं चल पाए हैं। ओवल में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी लेकिन वहां भी वह दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर सके। सीरीज का अंतिम मैच होने के नाते कप्तान कोहली उन्हें एक मौका और दे सकते हैं। तैंतीस साल के रहाणे को यदि आराम दिया जाता है तो सूर्यकुमार यादव या हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है। चेतेश्वर पुजारा की अभ्यास सत्र के दौरान फील्डिंग की तस्वीरें देखकर उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली होगी। रविचंद्रन अश्विन पर रविंद्र जडेजा को तरजीह देने का कोहली का फैसला पूरी तरह तो नहीं लेकिन आंशिक रूप से सही साबित हुआ है। वैसे शार्दुल ने बल्ले से जिस तरह का शानदार प्रदर्शन किया है, उसके बाद गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर अब जडेजा की जरूरत उतनी नहीं लग रही लिहाजा अश्विन को मौका मिल सकता है। इंग्लैंड का दारोमदार कप्तान रूट पर: इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट पर सारा दारोमदार होगा। वह बड़ी पारी खेलकर सीरीज में 600 रन का आंकड़ा पार करना चाहेंगे। रूट को उपकप्तान जोस बटलर का साथ मिलेगा जो बेयरस्टो की जगह खेल सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी में मार्क वुड और क्रिस वोक्स नई गेंद संभालेंगे।